मधेपुरा, मई 18 -- मधेपुरा(विधि संवाददाता )। सिविल कोर्ट मधेपुरा में न्यायिक कार्यों का निष्पादन सहित अन्य सभी कार्य अब सोमवार से सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. यह जानकारी सिविल कोर्ट के कोर्ट अधीक्षक आनंद श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया की प्रचंड गर्मी को लेकर कोर्ट के काम काज की अवधि प्रातः कालीन कर दिया गया था. प्रातः कालीन कोर्ट सात अप्रैल से शुरू की गई थी,जो शनिवार को समाप्त हो जाएगी . पुनः सोमवार बार और बेंच के आपसी सहमति के बाद कोर्ट में काम काज की अवधी सुबह दस बजे से शाम साढ़े पाँच बजे तक कर दिया गया हैं. जिसमें इजलास का समय 10.30 से 1.30 तक और 2 बजे से 4.30 बजे तक किया गया हैं. वही 1.30 से 2 बजे तक माध्यावकाश रहेगा.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...