भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के प्रमुख इलाकों और मुख्य सड़क व चौक-चौराहों से रविवार को कचरा का उठाव नहीं होने की वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। कई इलाकों से इसकी शिकायत आने के बाद सोमवार सुबह से ही सफाई कर्मी व कचरा उठाव वाहनों ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया। वहीं दिन में हो रहे कचरे के उठाव की वजह से कई इलाकों में भीषण जाम की भी स्थिति बनी। हालांकि दोपहर 12 बजे तक शहर में सड़क किनारों से कचरों को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। पर कई इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा दोपहर 12 बजे के बाद भी कचरा गिराया गया। जिसकी वजह से महादेव टॉकिज, जवारीपुर, हुनमान पथ, बूढ़ानाथ आदि इलाकों में सड़क किनारे कचरे का जमाव फिर से हो गया। नगर आयुक्त ने बताया कि हर हाल में शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया है। इसमें ...