मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार को मुंगेर का मौसम पूरे दिन गर्म बना रहा। सुबह से ही तेज धूप खिली रही और दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप की तीव्रता और गर्मी में लगातार बढ़ोतरी होती गई। दोपहर के समय गर्मी और चुभती धूप ने आम लोगों को काफी परेशान किया। बाजार में लोग धूप से बचते देखे गए। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर स्थिर बना रहा। दिनभर हल्की पूर्वी हवा चलती रही, जिसकी अधिकतम गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। हालांकि, देर रात 1 मिमी तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जिससे रात्रि में कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, मंगलवार को मुंगेर के तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। अनुमान के अनुसार, मंगलवार को मुंगेर का न्यू...