लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ। ईद-उल-अजहा (बकरीक) के पर्व पर दर्शकों की भीड़ की संभावना को देखते हुए सोमवार नौ जून को साप्ताहिक बंदी के दिन चिड़ियाघर खुला रहेगा। निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि बकरीद पर दर्शकों की भीड़ के कारण जू प्रशासन ने सोमवार को चिड़ियाघर खोलने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को बकरीद के पर्व पर चिड़ियाघर के दोनों गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा गार्डो की तैनाती रहेगी। पशु-पक्षियों के बाड़े के आसपास भी सुरक्षा गार्ड रहेंगे। दर्शक जू में प्लास्टिक के सामान पन्नी या बोतल लेकर नहीं जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...