सहरसा, सितम्बर 29 -- कहरा। आश्विन माह के नवरात्र के अवसर पर बनगांव नगर पंचायत के बरियाही बाजार में आदि शक्ति माँ भगवती सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना किए जाने की तैयारी जोरों पर है। श्री श्री 108 नव दुर्गा पूजा समिति बरियाही बाजार के अध्यक्ष विनय बिहारी, सचिव शंभु गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष मनोज साह के अनुसार श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सोमवार के रात डांडिया नृत्य एवं मंगलवार के रात नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बुधवार के रात डांडिया नृत्य प्रतियोगिता तथा विजया दशमी के रात मैया जागरण आयोजित की जाएगी। दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...