रुडकी, जुलाई 28 -- क्षेत्र में सोमवार को दिनभर आसमान पर काले बादल छाए रहे। शाम साढ़े पांच बजे झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली। दो दिन पहले तक मौसम बेहद गर्म था। अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शाम साढ़े पांच बजे एकाएक फिर से काले बादल आ गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दिलाई। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...