साहिबगंज, अगस्त 5 -- कोटालपोखर। सावन की अंतिम सोमवारी की संध्या कोटालपोखर थाना रोड स्थित शिव मंदिर झरना मंडप कमेटी ओर से दिव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण की शुरुआत भागलपुर की गायिका अंगिका राय ने बाबा भोलेनाथ स्तुति गीत गाकर किया। इसके अलावा गायक एस रविकुमार, विशाल ने अपने मधुर धुन से महादेव भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं झुमने पर पर विवश कर दिया। रातभर भक्ति जागरण का दौर चलता रहा। इस मौकै पर कमेटी के राजीव गुप्ता, प्रभाकर कुमार, पंकज उर्फ पप्पु, अर्जुन सिंह, उर्फ लाल बहादुर, शिव मंदिर पुजा कमेटी सभी सदस्य आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...