हजारीबाग, जुलाई 15 -- इचाक, प्रतिनिधि। पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवारी पर शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर प्रखंड के शिवालयों को विशेष रंग रोगन एवं विद्युत सज्जा से सजाया गया था। जबकि रविवार को शिवालय परिसर में शिव भक्तों द्वारा सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। मंदिर परिसर में बजते भक्ति गीतों से सावन माह का प्रथम सोमवारी अधिक सुहाना हो गया। सुबह से शिव भक्तों का जत्था जलाभिषेक के लिए शिवालय की ओर निकल पड़े। शिव भक्त कंधों तथा कमर लिए गेरुआ वस्त्र लपेटे पास के जलाशयों से जल लाकर भगवान शंकर को चढ़ाया। इस दौरान बोल बम हर हर महादेव जय जय शिव शंकर के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। सोमवारी पर रात्रि में मंदिर परिसरों में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। शिव शक्ति गंगा धाम बरका...