साहिबगंज, जुलाई 14 -- राजमहल, प्रतिनिधि।सावन के पहले सोमवार को शहर, प्रखंड एवं विभिन्न जिलों से आए हजारों श्रद्धालु वे शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, रामघाट, हनुमान घाट, संगत घाट, मलका बाबा थान, उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर विभिन्न शिवालयों में पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना किया। इस दौरान सुबह से ही बाजार में चहल पहल देखने को मिला। उधर नया बाजार, मलका बाबा, फेरी घाट शिव मंदिर, पुराना थान शिवालय,फेरि घाट, राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी,राम घाट, शिव मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना किया गया।सापा होर, आदिवासियों ने अपने विधि विधान से आराधना एवं शिवजी की पूजा अर्चना किया। साथ ही बिहार पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर पैदल एवं निजी वाहनों से मुरली स्थित धनेश्...