बगहा, जुलाई 28 -- साठी। नरकटियागंज प्रखंड के सोमगढ़ पंचायत के मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू सिंह पर दबंगई के तहत मारपीट करने एवं जाति सूचक गाली देने के मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अपने दिए गए आवेदन में सोमगढ़ पंचायत के सोमगढ़ गांव निवासी मेघा पासवान ने बताया है कि 30 वर्षों से मैं अपने ही गांव के मधुसूदन त्रिपाठी के जमीन का देख-देख करता हूं। 17 जुलाई 2025 को दिन के लगभग एक बजे मधुसूदन त्रिपाठी के खेत में लगा आम के पेड़ का सिंचाई कर रहा था। इसी बीच पंचायत के मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू सिंह अपने पांच सहयोगियों के साथ आए और गाली देते हुए बोले कि साला दुसाद का मन बढ़ गया है। जब गाली देने से मना किया तो सभी लोग मुझे मारते हुए नाजायज हिरासत में बैठा लिए और खेत में लगा 51 आम के पेड़ को टंगूली से का...