मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को सोनकपुर थाने का नजारा बदला-बदला नजर आया। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने अभियान को गति देने के लिए क्षेत्र के यूपीएस प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को थाने पर बुलाकर भ्रमण कराया। उन्हें शासन की ओर से महिलाओं ओर बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना, वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में बताया। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर वूमेन पावर लाइन-1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन-181, पुलिस आपातकालीन सेवा -112, स्वास्थ्य सेवा- 102,108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर क्राइम 1930 आदि के बारे म...