लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान इन्क्लेव अपार्टमेंट फेज-1 नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने हैंडओवर पत्र साइन किया। एलडीए के उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित योजना का निर्माण वर्ष 2018 में पूर्ण हुआ था। लगभग 12,627 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित इस अपार्टमेंट में 02बीएचके एवं 03बीएचके के कुल 244 फ्लैट हैं। निर्माण पूर्ण होने से लेकर अब तक अपार्टमेंट में अनुरक्षण का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा था। जिसके सम्बंध में उपाध्यक्ष द्वारा अनुरक्षण कार्यों का हैंडओवर आरडब्ल्यूए के पक्ष में करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में अपार्टमेंट मे...