पटना, जुलाई 19 -- मनेर प्रखंड के छिहन्तर गांव समीप सोन-सोती में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनेर के वार्ड -11 बालू पर निवासी शत्रुघ्न राय के पुत्र राज कुमार राय (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने बताया कि राज कुमार शुक्रवार को घर से बगीचा कि ओर गया था। उसी दौरान सोन सोती पार कर गांव में जा रहा था। लेकिन बाढ़ का पानी बढ़ने से वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...