सोनभद्र, दिसम्बर 13 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले में शनिवार की अलसुबह एक वृद्ध का शव उतराया हुआ मिला। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाते हुए मामले की जांच में जुट गई। शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, एसआई अभयनाथ यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सोन पम्प नहर से शव को बाहर निकलावाकर लोगों से शिनाख्त कराई। जिस पर मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामकुमार गोंड़ उर्फ गईता पुत्र इनरमन गोंड़, निवासी ग्राम पंचायत बेलच के बसहवा टोला के रूप में की गई। सूचना पर बेलछ प्रधान श्याम नरायन गोंड़ ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने बताया की मृतक एक दिन पूर्व घर से गायब थे, परिजन उसकी खोजबीन में लगे रहे। स्था...