जहानाबाद, जुलाई 9 -- मेहंदिया, एक संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार लख स्थित मुख्य सोन नहर से एक शव बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को नहर से निकालकर कलेर थाना लाया।इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव की पहचान औरंगाबाद जिले के वारुण निवासी गणेश सिंह यादव के रुप में हुई है। जिसके बाद इसकी सूचना उनके परिजन को दी गई। सूचना पाकर उनके परिजन थाना आए और शव की पहचान की। मृतक के परिजन ने बताया कि दो दिन पूर्व ही यह घर से गायब थे, जिसको लेकर गुमशुदगी का मामला बारुण थाना में दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...