जहानाबाद, नवम्बर 5 -- मेहंदीया, एक संवाददाता कलेर स्थित मुख्य सोन नहर मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया, हालांकि उस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो मुख्य सोन नहर मार्ग से अगनूर से कलेर की ओर आ रहा था, जो बीच रास्ते में नहर पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ में टकरा गया। लेकिन उस पर सवार सारे यात्री बाल बाल बच गए। हालांकि कई यात्रियों को आंशिक रूप से चोट लगी है। अगल-बगल के काफी संख्या में लोग यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। सभी यात्रियों को सकुशल देख लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि ऑटो बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...