सासाराम, जून 14 -- डेहरी, एक संवाददाता। दरिहट व डालमियानगर थाने की सीमा पर स्थित सोन नद से बरामद एक युवक के शव से जहां हड़कंप मचा रहा। वहीं शव को कब्जे में लेने के लिए दो थाने की पुलिस आपस में तू-तू, मैं-मैं करती रही। इस दौरान दोनों थाने के पुलिस कर्मियों पर मानवीय संवेदना पर उंगली उठती रही। लोग दोनों थाने की पुलिस पर सवाल खड़े करते रहे। आखिरकार 17 घंटे बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दरिहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...