सासाराम, मई 21 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के बेल्दुरिया गांव के हरिहर चेरो (62 वर्ष) की मंगलवार को सोन नद में डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि हरिहर झारखंड के गढ़वा जिले के पाचाडुमर बाजार करने गये थे। मंगलवार को वे अपने गांव बेल्दुरिया लौट रहे थे। लौटने की सूचना किसी को नहीं थी। रात में जब घर नहीं पहुंचे तो पत्नी बुधवार की सुबह पाचाडुमर फोन पर पता की। पाचाडुमर से पता चला कि सोन नद के रास्ते मंगलवार शाम के समय निकले हैं। बुधवार को सोन नद में खैरवा घाट के मछुआरों से पता चला कि बुधवार की दोपहर में सोन के मध्य धारा में एक शव बहते हुए देखा गया है। मृतक यदुनाथपुर पंचायत के मुखिया भोला चेरो का मामा लगते थे। मामले की सूचना बुधवार को सीओ को दी गयी है। सीओ हिंदुजा भारती व थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया कि शव की खोज...