औरंगाबाद, मार्च 8 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेवा बिगहा के समीप सोन नदी से अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर पकड़ा गया है। डीएम के निर्देश पर गठित विशेष टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस टीम में कुमार प्रत्यूष खान निरीक्षक, राजू कुमार खान निरीक्षक, मो इकबाल हुसैन खान निरीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और 9 लाख 21 हजार 850 रुपए का फाइन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...