जहानाबाद, अगस्त 28 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने के पुलिस सोन नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। बरामद शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए 72 घंटा सुरक्षित रख दिया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि इसके पूर्व एक बुजुर्ग का भी शव पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए रखा गया है। इस तरह पोस्टमार्टम हाउस में एक बुजुर्ग एवं एक महिला का शव पहचान के लिए रखा गया है। लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पायी है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि 72 घंटा बीतने के बाद दोनों शव का दाह संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...