जहानाबाद, जुलाई 23 -- चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोन नदी से निकाला गया शव दसवीं के छात्रा की मौत के बाद मल्हीपट्टी गांव में मातम पसरा अरवल, निज संवाददाता। सोन नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक किशोर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के मल्हीपट्टी निवासी मोहम्मद शहादत अहमद के 14 पुत्र वर्षीय जैनुल आबेदीन बताया जाता है। किशोर की डूबने की सूचना बड़ी संख्या में गांव के लोग सोन नदी में पहुंच गए एवं शव को ढूंढने में लगे। मृतक किशोर प्लस टू उच्च विद्यालय उमराबाद में वर्ग 10 क्लास में पढ़ाई करता था। बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे अपने साथियों के साथ कर्बला मैदान के ठीक सामने सोन नदी में नहाने के लिए गया था जिसमें वह डूब गया और साथी उसे छोड़कर भाग निकले। इस घटना के बाद सदर अंचल अधिकारी विजया कुमारी एवं सदर थाने क...