सोनभद्र, मई 1 -- कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझिगवा गांव में सोन नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है। वह अपने दो पड़ोसियों के साथ घर से कोन के पनियाखोह में निमंत्रण के लिए निकला था। कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मंगलवार को अरविंद चेरो पुत्र चरकू चेरो निवासी चाची खुर्द थाना कोन अपने दो पड़ोसियों दिनेश और संदीप के साथ थाना क्षेत्र के पनियाखोह गांव में निमंत्रण के लिए निकला था। दिनेश और संदीप ने बताया कि अरविंद काफी शराब पीकर नशे में था। दोस्तों का कहना है कि वे जैसे ही चाचीकला पुल के पास पहुंचे तो अरविंद ने कहा कि अब हम गाड़ी से तुम लोगो के साथ नहीं जाएंगे। गाड़ी रोकवाकर वह पैदल ही पुल के आगे निकल पड़ा। कुछ देर बाद हम लोगों ने देखा तो उसका पता नहीं चला। इसके बाद हम लोग ड्यूटी चले गए। ड्यूटी से ...