औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी के दियारा इलाके में छापेमारी की गई। कुल 280 लीटर स्पिरिट बरामद की गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विशेष अभियान में 38 लोग हुए गिरफ्तार औरंगाबाद। जिले भर में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 38 आरोपितों को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ, एससी-एसटी एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे मामलों के आरोपी शामिल हैं। अभियान के दौरान 215 लीटर देशी शराब, तीन लीटर विदेशी शराब और 560 लीटर स्पिरिट बरामद की गई। दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं। 896 वाहनों की जांच की गई तथा 21500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...