औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के महादेवा गांव स्थित सोन दियारा इलाके में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान 160 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई, जबकि चार अवैध भट्टियों के साथ करीब तीन हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिले के एसपी के निर्देश पर की गई है। अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, अंकित कुमार, एसआई अनिल कुमार और सुशील कुमार सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...