महाराजगंज, नवम्बर 16 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल की सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में रविवार को खूब जाम लगा। सुबह से दोपहर तक जाम लगने के कारण यात्री वाहनों के साथ एंबुलेंस भी देर तक फंसे रहे। व्यापारियों की खूब सांसत हुई। लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के कारण जाम की समस्या रोज की हो गई है। रविवार को सोनौली के टेंपो स्टैंड के पास दोनों ओर ट्रकों की अनियंत्रित लाइनें लगी हुई थीं, लेकिन हालात को संभालने के लिए पुलिस मौके पर नहीं दिखी। कई जगहों पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े थे, जिससे बॉर्डर गेट पूरी तरह जाम हो गया था। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट पूरी तरह फेल है। न तो वाहनों को लेन में लगाया जाता है और न ही पुलिस समय पर पहुंचती है। सीमा क्षेत्र इतना संवेदनशील होने के बावजूद व्यवस्था को भ...