महाराजगंज, जून 15 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम संतोष कुमार शर्मा शनिवार की शाम इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली पहुंचे। सोनौली स्थित कान्हा गोशाला का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोशाला में पशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं को देखा। भूसा, चारा, पानी और साफ-सफाई देखने के बाद पशुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोशाला की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गोवंश की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वे सोनौली के रामजानकी मंदिर पहुंचे और मंदिर में दर्शन-पूजन किया। भारत-नेपाल के सोनौली सीमा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार, तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...