मेरठ, जून 12 -- गुरुवार को फिर सोने और चांदी की कीमत में उछाल आया। दोनों की कीमत एक लाख रुपये के पार पहुंच गई। सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम कीमत को पार करते हुए 1,01400 रुपये पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमत 1,06000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार गई। बाजार विशेषज्ञों की माने तो मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में बढ़ते तनाव और डॉलर के कमजोर होने से गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई है। साथ ही उम्मीद से कम अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है। यूनाइटेड ज्वैलर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फैडरेशन अध्यक्ष डॉ संजीव अग्रवाल ने कहा कि ये भाव सोने और चांदी के ऐतिहासिक भाव है। इंडियन बुलियन ट्रेड कॉरपोरेशन के निदेशक आशुतोष अग्रवाल का कहना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों ने निवेशकों में ...