नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- आलोक जोशी,वरिष्ठ पत्रकार पिछले साल दीवाली के दिन दस ग्राम सोना 81,280 रुपये का मिल रहा था। और इस बार धनतेरस से पहले ही उसका दाम था 1,33,775 रुपये, यानी साल भर में करीब 65 प्रतिशत का उछाल। चांदी की रफ्तार तो इससे भी जबर्दस्त रही। पिछले साल दीवाली पर 99,000 रुपये किलो से इस साल सीधे दो लाख रुपये के पार। सौ फीसदी का उछाल! हालत यह थी कि धनतेरस के दिन सर्राफा कारोबारियों के पास बेचने के लिए चांदी नहीं थी और ग्राहकों को निराश लौटना पड़ा। यह सामान्य स्थिति नहीं है। बरसों से दस ग्राम सोने और एक किलो चांदी की कीमत करीब-करीब बराबर चलती आ रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में चांदी का बाजार तेज होता जा रहा है। इस बार तो हद ही हो गई। हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाना चाहिए कि देश की कई बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अपनी...