मऊ, फरवरी 13 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा पवनी में मंगलवार रात खाना खाकर कमरे में सोने गए युवक ने देर रात छत में लगे पंखे की कुंडी में बेडशीट के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जगाने गए परिजनों को कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा पवनी निवासी 22 वर्षीय प्रांजल शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला गांव स्थित मकान में माता पिता के साथ रहता था। नित्य की भांति मंगलवार रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद उक्त युवक ऊपर छत पर बने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह करीब छह बजे परिजन जब उसके कमरे में जगाने के लिए पहुंचे तो देखा कि उसका शव पंखे की कुंडी में बेडशीट ...