लखनऊ, अप्रैल 11 -- सोशल मीडिया पर वायरल एक अफवाह पर इब्जा यानी इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि सोने के भाव ज्यादा नीचे नहीं आने वाले। इसलिए अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। इब्जा के उत्तर भारत प्रमुख अनुराग रस्तोगी ने कहा कि अफवाह चल रही है कि सोना 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ जाएगा। सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है। सोने का सस्ता होना या न होना परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इसके बारे में पहले से किसी भी प्रकार का कोई आकलन नहीं किया जा सकता है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन खरीदारों से अपील करता है कि बिलकुल भ्रमित न हों। सोने ने हमेशा खरीदार को फायदा ही दिया है। एक आम कस्टमर को किसी भी तेजी मंदी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भविष्य में हर तीन से चार साल में 10 से 20 परसेंट भाव में बढ़ोतरी होने की ...