गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक में सोने के चेन की छिनतई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी रवि कुमार दास नामक युवक के साथ घटी है। रवि ने बताया कि वह रात नौ बजे तिरंगा चौक स्थित आकाश वर्मा की दुकान में वह सामान लेने गया था। सामान लेने के बाद जब वह वापस जाने के लिए जैसे ही अपनी बाइक में बैठा कि नगर थाना क्षेत्र के धोबी गली निवासी सन्नी यादव एवं गाण्डेय थाना क्षेत्र के मिरगाटांड़ निवासी सचिन यादव ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसके गले से सोने का चेन छिन लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर थाना में केस करोगे तो जान से मारकर फेंक देगें। इस बीच आस-पास के लोग आ गये तो दोनों वहां से भाग गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...