लखीमपुरखीरी, अप्रैल 23 -- लखीमपुर। पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इस वजह से सराफा कारोबार पर भी इसका असर आया है। सहालगों के बाद भी दुकानों पर ग्राहकों की कमी है। जो लोग आ भी रहे हैं, वे कैरेट से समझौते को तैयार हैं। आलम यह है कि आजकल सोने की उतनी ही खरीद हो पा रही है, जिससे परंपरा का निर्वाह हो सके। सराफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को सोने की कीमत एक लाख एक हजार 400 प्रति दस ग्राम रही। एक माह के अंदर करीब बीस हजार रुपए का इजाफा हुआ है। सराफा कारोबारी इस तेजी के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारणों को जिम्मेदार मान रहे हैं, जिनका असर न केवल सर्राफा बाजार बल्कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ रहा है। सोने की कीमतों में तेजी ने आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं पर लागत का बोझ...