हरिद्वार, जनवरी 23 -- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ज्वेलरी शोरूम के संचालक से लाखों रुपये की ठगी हो गई। सोने की नकली चूड़ियों के बदले असली चूड़ियां बदलवाकर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आर्यनगर चौक ज्वालापुर स्थित गुप्ता जी एंड संस ज्वेलर्स के संचालक शिवा मित्तल ने कोतवाली ज्वालापुर को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे दीपक कुमार उर्फ दीपक चौहान अपनी पत्नी के साथ शोरूम आया था। उसने 7.26 लाख रुपये की एक जोड़ी सोने की चूड़ियां खरीदीं। जाते समय कह गया था कि वह दो से तीन दिन में चूड़ियां बदल भी सकता है। 18 जनवरी को आरोपी दोबारा आया और चूड़ियां बदलने की बात कही। आरोपी की लौटाई चूड़ियां डिजाइन, वजन, रंग और हॉलमार्क में बिल्कुल असली दिख रही थीं। ज्वेलर्स ने चूड़ि...