मेरठ, मई 6 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता एशिया की प्रमुख मेरठ सराफा मंडी में सोने की कीमत मंगलवार को फिर एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम पार कर गई। सोने की कीमत एक लाख 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंची। दो दिन में ही सोने की कीमत में 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल आ गया। एक लाख के पार पहुंचते ही सोना की खरीदारी से ग्राहक फिर पीछे हटने लगे। मंगलवार को सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसर गया। पिछले महीने में सोने की कीमत ने लंबी छलांग लगाई थी। करीब एक लाख 2400 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत स्तर को छूकर ऑलटाइम उच्च कीमत का रिकॉर्ड बनाने के बाद सोने की कीमत में गिरावट आई थी और पिछले कई दिनों से सोने की कीमत 96 हजार से 97 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के बीच चल रही थी। मंगलवार को कई दिनों बाद अचानक सोने की कीमत में फिर उछाल आया। करीब तीन हजार रुपये प्रति ...