नवादा, नवम्बर 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोचिंग जा रहे इंटर के एक छात्र के गले से सोने का लॉकेट काट कर भाग रहे एक शातिर युवक को आसपास के लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। घटना गुरुवार की सुबह करीब 7:15 बजे वीआईपी कॉलोनी में आधारशिला स्कूल के समीप की है। अकौना के 15 वर्षीय छात्र मानव का आरोप है कि घटना के वक्त वह कोचिंग जा रहा था। इसी बीच एक युवक ने गले पर चाकू रखकर उसका लॉकेट काट लिया। उसके शोर मचाने पर लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपित की पहचान प्रसाद बिगहा के सुनील चौधरी के बेटे सुमित कुमार के रूप में की गयी है। नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक दिन पूर्व भी काटा था बाली सुमित कुमार पर एक दिन पूर्व एक महिला की कान से सोने की बाली काट लेने व 1500 रुपये छीन कर भाग...