पटना, दिसम्बर 7 -- पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ के बीच एक महिला सोने का लाकेट काट भाग रही थी, लेकिन पीड़िता ने उसे मौके पर पकड़ लिया। पकड़ी गयी महिला को रेल पुलिस को सौंप दिया गया। उसके पास से पीड़िता का सोने का लाकेट मिला है। घटना शनिवार कि बतायी गयी है। पीड़िता मंजू कुमारी पति सोनू कुमार पुनपुन की रहने वाली है, जबकि आरोपित महिला अफसाना खातून औरंगाबाद की निवासी है। पीड़िता ने बताया कि यात्रा के दौरान वह उनके गले से सोने का लाकेट काटकर फरार होने की कोशिश कर रही थी, तभी संदेह होने पर उसे पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि महिला पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...