समस्तीपुर, मई 6 -- शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक महिला से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पटोरी पुलिस को सौंप दिया। छीनतई की घटना में शामिल दोनों युवकों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के लहेरिया चौक, मऊ बाजार निवासी सुरेश साह के पुत्र राज सोनी एवं जितेंद्र साह के पुत्र सूरज सोनी के रूप में की गई है। पकड़े गए युवकों के पास से मंगलसूत्र व बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पटोरी पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में सिरदिलपुर उसराहा निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र अजय कुमार राजा के बयान पर पटोरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज एफआईआर में अजय ने लिखा है कि वह अपनी दो बहनों के साथ बाइक पर सवार ...