सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा निवासी रितेश गुप्ता ने भवानीगंज थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे में अपने रिश्तेदारी से वापस आ रहा था। भवानीगंज कस्बे में पहुंचा ही था लोग मुझे मारने पीटने लगे । वह बार-बार अपना नाम और पता लोगों को बता रहा था लेकिन लोग नहीं माने और मेरा सोने का चेन व जेब में रखा 700 रुपये छीन लिए। मैं किसी को जानता पहचानता नहीं हूं। घटना का वीडियो साक्ष्य में दे रहा हूं। भवानीगंज थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...