चंदौली, दिसम्बर 7 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली के वार्ड नंबर सात किदवई नगर में रविवार को एक युवक दिनदहाड़े राहगीर के गले से सोने का चेन छिनकर भागने लगा। इसपर आसपास के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को कोतवाली लेकर पहुंची। वही पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई। उधर दिनदहाड़े हुई घटना इस से नगरवासियों में हड़कंप मच गया। बिहार चांद थाना क्षेत्र के भेवाड़ गांव निवासी संतोष पासवान अपने साले के साथ सुल्तानपुर जिले में किसी कंपनी में काम करते हैं। रविवार को घर से मुगलसराय ट्रेन पकड़ने के लिए निकला था। इस बीच धरौली स्टैंड पर उतरकर जैकेट का चेन बनवाने के लिए किदवई नगर मुहल्ले के रस्ते पुरानी बाजार में जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए युवक दिनदहाड़े संतोष के गले से सोने का लाकेट छिनक...