अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। सोमेश्वर निवासी एक महिला को साइबर ठग ने सोने और डॉलर करेंसी का झांसा दिया। महिला साइबर ठग के फेंके जाल में फंस गई और जमा पूंजी की 75 हजार रुपये की रकम साइबर ठग के हवाले कर दी। कोतवाली में दी तहरीर में खीराकोट निवासी महिला का कहना है कि उसे एक इंटरनेशन नंबर से चार सितम्बर को फोन आया था। समाने वाले ने अपने आप को महिला का भाई बताया। कहा कि वह सोना और डॉलर करेंसी लेकर देश वापस लौट रहा है। जिसकी उसने फोटो भी भेज दी। कुछ देर बाद साइबर ठग ने महिला को झांसे में लेकर कस्टम में पकड़े जाने की बात कही। क्यूआर कोड भेज सोना और करेंसी छुड़ाने को दो बार में 36000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पांच सितम्बर को ठग ने पुलिस की ओर से पकड़े जाने की बात कही। इस बार महिला ने 39000 रुपये की रकम दे दी। यहां महिला सोना और डॉलर करेंसी का...