जहानाबाद, जून 3 -- जहानाबाद। सदर प्रखंड के मांदिल गांव निवासी अधिवक्ता कमलेश राय के पुत्र सोनू राय ने आईआईटी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर गांव एवं जिले का नाम रौशन किया है। सोनू का ऑल इंडिया रैंक 8448 है और ओबीसी रैंक 1842 है। इस सफलता पर उसके पिता अधिवक्ता कमलेश राय एवं माता विधोत्मा रानी की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोनू राय की सफलता से मांदिल गांव एवं आसपास खुशी का माहौल है। इस मौके पर सोनू राय ने कहा कि इसमें हमारे माता-पिता एवं हमारे शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है जो हमने सोचा था, वह हो गया इससे मुझे काफी खुशी है। वहीं अधिवक्ता कमलेश राय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा एक बेटे की सफलता पर एक पिता को जितनी खुशी हो सकती है उससे कहीं ज्यादा खुशी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...