बेगुसराय, अगस्त 4 -- बेगूसराय। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांत प्रशिक्षण वर्ग में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्र की ओर से बेगूसराय के सोनू कुमार को युवा मोर्चा नवगछिया का जिला प्रभारी बनाया गया। सोनू कुमार पूर्व में जीडी कॉलेज छात्र संघ महासचिव और विद्यार्थी परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला संयोजक वविभाग संयोजक जैसे दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं। दायित्व प्राप्त के उपरांत सोनू कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से विपक्ष हर मामले में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है, ऐसे में युवाओं की भागीदारी अहम हो जाती है। आज युवाओं को बिहार के भविष्य और खुद के भविष्य निर्माण के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने का समय है। जिला प्रभारी बनाये जाने पर बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन, पूर्व भाजयुमो महामंत्री आयुष ईश्वर,...