मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। डीबीसी चेस एकेडमी के तत्वावधान में जिलास्तरीय डीबीसी ओपन चेस चैम्पियनशिप शनिवार को दीवान रोड स्थित एक विवाह भवन में शुरू हो गई। मुख्य अतिथि उपमेयर डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन कुमार और जिले के उदीयमान चेस प्लेयर शिवेन व युवान रमन ने संयुक्त रूप से बिसात पर चाल देकर चैम्पियनशिप की शुरुआत की। आयोजन सचिव डीबीसी चेस एकेडमी के अध्यक्ष सह दरभंगा के पूर्व डीसीएलआर विनय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर राजीव कुमार सिन्हा व कुमार अरुणोपल आदि मौजूद थे। पहले दिन तीन चक्रों की बाजी स्विस लीग पद्धति के तहत खेली गई। तीसरे चक्र की समाप्ति पर अभिषेक सोनू, वैभव मिश्रा, नवीन कुमार व युवान रमन तीन-तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। तीसरे चक्र की बाजी में मुख्य रूप से प्रथम बिसात पर सौ...