चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- सोनुवा। सोनुवा प्रखंड में मकर व टुसू पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर पर्व को लेकर मंगलवार देर रात गांवों में आग जलाकर मकर पर्व की खुशी में युवाओं ने खूब डांस किया। धोलाबनी टोपोटोला समेत कई गांवो में पंडालों में टुसू प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने घरों में बने मांस-मछली, गुड़ पीठा व अन्य लजीज व्यजनों का स्वाद लिया। मकर संक्रांति को लेकर महिलाओं ने बुधवार सुबह नदी-तालाबों में पवित्र डुबकी लगाकर मंदिरों व घरों घरों में पूजा-अर्चना कर मकर पर्व मनाया। क्षेत्र में मकर पर्व तीन दिनों तक मनाया जाएगा। टुसू पंडालों में बुधवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...