चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- सोनुवा। सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी अर्थभंजन प्रधान ने किसान मित्रों को फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को जानकारी देते हुए अंतिम तिथि 31 अगस्त तक फसल बीमा को लेकर नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन भरने में मदद करने का निर्देश दिया। आवेदन भरने को लेकर आवश्यकता कागजातों की भी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा दी गई। मौके पर एटीएम, किसान मित्र व कई किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...