चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- सोनुवा । सोनुवा स्टेशन पर सुबह ग्यारह बजे से जारी कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन का बुधवार शाम करीब पांच बजे अंत हो गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुड़मी समाज के नेता अमित महतो ने एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी को ज्ञापन सौंपने के बाद रेल टेका आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की।शाम करीब 4 बजे पोड़ाहाट अनुमंडल एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी सोनुवा स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने आंदोलनकारियों और नेता अमित महतो के साथ विस्तृत वार्ता की। इस वार्ता का उद्देश्य रेल यात्रियों की सुविधा और आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराना था।अमित महतो ने ज्ञापन सौंपने के बाद सभी आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक आंदोलन समाप्त करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...