नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता मानकों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए सीएक्यूएम ने 21 नवंबर को हरियाणा के सोनीपत में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 101 औद्योगिक इकाइयों और निर्माण स्थलों की जांच की गई, जिनमें से 29 को आयोग के वैधानिक निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया। इनमें पांच निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (सीएंडडी) साइटें भी शामिल हैं। इस व्यापक अभियान के लिए आयोग ने 20 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें तैनात कीं। जिला प्रशासन, डीसी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...