विकासनगर, सितम्बर 18 -- सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में इतिहास और चित्रकला विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषदों का गठन किया गया। इतिहास विभाग में सोनिया और चित्रकला विभाग में प्रमिला को अध्यक्ष बनाया गया। विभागीय परिषद में 10-10 सदस्यों का चयन किया जाता है। जो वर्षभर विभागीय गतिविधियों और कार्यक्रमों के सफल संचालन का दायित्व निभाती है। इतिहास विभाग में अध्यक्ष के अलावा अल्पना जोशी उपाध्यक्ष, अजय सचिव, अजीत सहसचिव, दिनेश चौहान कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं चित्रकला विभाग में अध्यक्ष के अलावा के पूजा उपाध्यक्ष, निधि तोमर सचिव, कृतिका तोमर सहसचिव और काजल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रेनु देवी एवं चित्रकला सहायक प्राध्यापक भरत सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिषद का गठन ...