उन्नाव, मई 24 -- उन्नाव। शुक्रवार देर रात में साढ़े दस बजे सोनिक पॉवर स्टेशन की 33 केवी लाइन ट्रिप हुई तो पीडी नगर और इब्राहिमबाग स्टेशन बंद हो गए। नौ मुहल्लों को रात बारह बजे के बाद आपूर्ति मिली तब राहत की सांस ली। जेई ने बताया कि 33 केवी लाइन ओवलोड की वजह से बार बार ट्रिप कर रही है, इसलिए समस्या आई है। पीडी नगर, आदर्श नगर, हिरन नगर, एबी नगर में आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...