नई दिल्ली, फरवरी 23 -- नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 700 रुपये की गिरावट के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,019 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...